शिक्षक का सम्मान समारोह हुआ आयोजित
मुज़फ्फरनगर। कंपोजिट विद्यालय भंडूरा में आज एक भावनात्मक और प्रेरणादायक माहौल में सहायक अध्यापक औसाफ अहमद अंसारी के 61वें जन्मदिन और 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने औसाफ अंसारी को गिफ्ट भेंट कर, फूलों की वर्षा करते हुए उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया।
इस अवसर पर औसाफ अंसारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें संस्कारिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को मेहनत और लगन से पढ़ाई कर विद्यालय, शिक्षक, अभिभावक, ग्राम, जनपद और प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी गई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सहित सभी शिक्षकों ने औसाफ अंसारी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और उनके व्यवहार, कार्यकुशलता और समर्पण की सराहना की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कक्षा 6 की छात्रा कुमारी सोफिया एवं उसके सहपाठियों का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में सूक्ष्म जलपान का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण अनिल कुमार मित्तल, श्याम सिंह, प्रीति कौशिक, सुजाता रानी, प्रीति सैनी, रीना रानी, अनीता देवी, दिवाकर शर्मा, प्रमोद कुमार, देवेंद्र कुमार, पविता, राजन सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।