RLD ऑफिस पर मना युवा नेता परवेज़ का बर्थडे... सुमित खेड़ा व सुधीर भारतीय सहित कई दिग्गज रहे मौजूद



मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय मुज़फ्फरनगर में युवा नेता परवेज चौधरी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के अध्यक्ष सुमित खेड़ा एवं वरिष्ठ लोकदल नेता सुधीर भारतीय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


मुख्य अतिथियों ने परवेज चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और लंबी उम्र की कामना की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवाओं ने जोश और उत्साह के साथ जन्मदिन समारोह को यादगार बना दिया।


इस अवसर पर सैकड़ों युवा कार्यक्रम में मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से अक्षय चौधरी, नीरज खेड़ा, भाई लुकमान, बिल्लू प्रधान, अजीत चौधरी,दीपेश पहलवान, आयुष जावला, लवी चौधरी, राजवंश तोमर, जुबेर तोमर,लकी अरोड़ा, सद्दाम चौधरी, शादाब चौधरी, सार्थक चौधरी, लुकमान राणा,जुनैद खान, नोमान मलिक, नवाजिश कसार, फुरकान चौधरी,शमीम चौधरी, हसीन चौधरी, गुलफाम चौधरी सहित बड़ी संख्या में युवा साथी शामिल रहे।


कार्यक्रम के दौरान केक काटा गया, मिठाइयाँ बांटी गईं और युवा साथियों ने एकजुट होकर परवेज चौधरी के साथ अपने विचार साझा किए। सभी ने एक स्वर में परवेज के नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके समाजसेवी प्रयासों की भी तारीफ की।


कार्यक्रम का उद्देश्य केवल जन्मदिन मनाना नहीं, बल्कि युवाओं को जोड़ने और समाज में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश भी देना था।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच