OPS को लेकर शिक्षक प्रतिनिधियों संग हुई लखनऊ में बैठक.. मुज़फ्फरनगर से पहुंचे औसाफ अंसारी
बैठक में पत्र में उल्लिखित समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों ने प्रतिनिधियों से शासनादेश, चयनित अभ्यर्थियों की संख्या जैसे कई प्रश्न किए जिसका सम्बंधित वर्ग के प्रतिनिधियों ने अपने कागजातों के हवाले से मजबूती से अपना पक्ष रखा । वार्ता सकारात्मक रही। प्रतिनिधियों ने ops को लेकर मजबूती से अपना पक्ष रखा और एक , एक प्रत्यावेदन सभी डॉक्यूमेंट्स लगाते हुए प्रस्तुत किया। प्रतिनिधिमंडल में मुजफ्फर नगर से 11-08-1997 मअल्लिमीन जिनकी नियुक्तियां 17-03-2004 के सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी पत्र के सापेक्ष मै है कोर्ट की डबल बेंच के आदेश के बाद 2014और 2016 में हुआ का नेतृत्व औसाफ अहमद अंसारी मुजफ्फरनगर ने किया और मीटिंग में शामिल रहकर अधिकारियों को अपनी बात विस्तार पूर्वक बताई और इस से संबंधी सभी दस्तावेज की एक सैट अधिकारियों के सम्मुख पेश किया।अधिकारियों ने आश्वस्त करते हुए जुलाई माह के अंत में पूरी रिपोर्ट शासन को अपनी रिपोर्ट लगाकर सौंपने के लिए आश्वस्त किया ।