नाबार्ड व क्रिसिल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

 बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ





–डिजिटल बैंकिंग, बचत, निवेश और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी


मुजफ्फरनगर।  खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा एक विशेष वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (डीडीएम) व क्रिसिल फाउंडेशन की टीम ने ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के गुर सिखाए। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को आधुनिक बैंकिंग प्रणाली, डिजिटल लेन-देन, बचत व निवेश के महत्व और केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देना था।



वित्तीय साक्षरता से ही होगा आर्थिक विकास: डीडीएम अभिषेक श्रीवास्तव


अपने स्थानांतरण के उपरांत जनपद में आयोजित अंतिम शिविर को संबोधित करते हुए नाबार्ड के डीडीएम अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि वित्तीय ज्ञान ही आर्थिक सशक्तिकरण की कुंजी है। प्रधानमंत्री जनधन योजना जैसे अभियानों के माध्यम से देश भर में वित्तीय समावेशन हो रहा है और ग्रामीण जनता तेजी से बैंकिंग सेवाओं से जुड़ रही है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपनी बचत को बैंकों में सुरक्षित रखें और निवेश के लिए बैंकिंग चैनलों का ही प्रयोग करें।



बचत को आदत बनाएं: नवागत डीडीएम निलह वत्स

शिविर में नवनियुक्त डीडीएम निलह वत्स ने कहा कि आमदनी का कम से कम दस प्रतिशत बचाना हर व्यक्ति की आदत होनी चाहिए। यदि यह राशि खर्च समझ कर बैंक में जमा की जाए और उसका सही निवेश किया जाए, तो आर्थिक स्थायित्व पाया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से नियमित रूप से बचत खाता संचालन व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने की अपील की।


डिजिटल युग में सुरक्षा भी जरूरी: शीजा खानम

क्रिसिल फाउंडेशन की क्षमता वर्धन अधिकारी शीजा खानम ने डिजिटल बैंकिंग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समय के साथ चलने वाला ही आगे बढ़ता है। उन्होंने ग्रामीणों को डिजिटल सुरक्षा संबंधी आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी, जैसे कि एटीएम पिन व ओटीपी किसी के साथ साझा न करना। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और सुकन्या समृद्धि योजना के लाभों पर भी प्रकाश डाला।


बैकिंग समस्याओं का मिलेगा समाधान

शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने बैंकिंग से जुड़ी अपनी समस्याएं भी साझा कीं, जिस पर डीडीएम नाबार्ड ने समाधान का आश्वासन दिया।

 हेल्थ विभाग की भी रही भागीदारी

बडसू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. सताक्षी ने भी शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही वित्तीय योजनाएं जनकल्याण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। वित्तीय साक्षरता से न केवल आमदनी बढ़ती है, बल्कि जीवन स्तर भी बेहतर होता है।


सीएफएल केंद्र का किया गया निरीक्षण

शिविर के उपरांत डीडीएम नाबार्ड ने खतौली सीएफएल केंद्र का निरीक्षण भी किया और वहां रखे गए दस्तावेजों की सूक्ष्मता से जांच की। शिविर में भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में खतौली सीएफएल सेंटर मैनेजर मोहित कुमार, फील्ड कोऑर्डिनेटर समरीन, वसीम अहमद, डॉ. प्रियंका, ग्राम प्रधान फूलमती, सुभाष प्रधान, सुनील पावली, जयपाल सिंह फौजी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों का सराहनीय योगदान रहा।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार