चीनी कारोबारी ने सुसाइड नोट लिख मौत को गले लगाया... गोदाम में फांसी लगा जान दी
(अनिल शर्मा)
UP के मेरठ जिले के मवाना सिटी में प्रतिष्ठित चीनी व्यापारी हरिओम (50) ने बुधवार सुबह अपनी ही दुकान के गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वह रोज़ की तरह सुबह 6 बजे घर से दुकान के लिए निकले थे। कुछ देर बाद उनका शव दुकान के भीतर स्थित गोदाम में फंदे से लटका मिला। घटना से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।
हरिओम तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके बड़े भाई मनमोहन उर्फ बब्बल की दो माह पूर्व कैंसर से मृत्यु हो चुकी है। दूसरे भाई मोहन जीवित हैं। परिवार में सबसे बड़े भाई का एक बेटा है, दूसरे भाई की एक बेटी है, जबकि हरिमोहन की दो बेटियां हैं। बुधवार सुबह जब हरिमोहन समय पर दुकान नहीं खोले, तो आस-पास के व्यापारियों को शक हुआ। जब गोदाम का दरवाजा खोला गया, तो अंदर उनका शव फंदे से लटका मिला। परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सुसाइड नोट से हो सकता है खुलासा..
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसे कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। हालांकि आत्महत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन मानसिक तनाव की आशंका जताई जा रही है।
हरिमोहन नगर के शांत और मिलनसार व्यापारियों में गिने जाते थे। उनकी मौत की खबर से व्यापारियों और आमजन में शोक व्याप्त है। व्यापार मंडल और स्थानीय नागरिकों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और परिवार को सांत्वना दी है।