टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने सेवानिवृत आदर्श शिक्षक अरशद अली का किया सम्मान
कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला संयोजक भारत कुमार ने और संचालन ए० रहमान ने किया। टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) ज़िला टीम द्वारा रामपुरम में वकील अहमद के निवास स्थान पर एक कार्यक्रम आयोजित कर सय्यद अरशद अली जिन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में अपने जीवन के 32 साल शिक्षा और शिक्षकों की सेवा में समर्पित किये, को सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ज़िला टीम द्वारा उन्हें उपहार और सम्मान पत्र देकर उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उनका धन्यवाद करके आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर TSCT के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ० फर्रुख हसन ने कहा कि सय्यद अरशद अली ने विभाग में शिक्षा और सेवा के प्रति निस्वार्थ भाव से काम करके बहुत सम्मान और नाम कमाया है। आप बहुत लम्बे समय तक सदर ब्लॉक के निर्विरोध अध्यक्ष रहे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन बड़ी ईमानदारी से किया यही वजह है कि आज हर संगठन, हर विद्यालय और हर शिक्षक व विभागीय कर्मचारी उनको सम्मानित कर रहा है और करना चाहता है। उन्होंने बताया कि सय्यद अरशद अली को 2020 में जब मैंने टी०एस०सी०टी० के विषय में बताया तो सुनकर बहुत खुश हुए और आज तक बिना किसी पद पर रहते हुए टी०एस०सी०टी० में हर तरह का सहयोग और नेतृत्व कर रहे हैं। टी०एस०सी०टी० परिवार उनका सदैव आभारी रहेगा।
अपने वक्तव्य में भारत कुमार ने कहा कि सय्यद अरशद अली जैसे शिक्षक समाज के लिए दर्पण के समान हैं। उन्होंने हर समय अपने को शिक्षकों की समस्याओं के लिए समर्पित किया। शिक्षकों का समय से वेतन दिलाने में हर माह उनकी मेहनत को कोई भुला नहीं सकता। आज वो विभाग से सेवानिवृत हुए हैं लेकिन हमारे ह्रदय में हमेशा उनका सम्मान रहेगा।
आई टी० सेल प्रभारी ए० रहमान ने कहा कि एक आदर्श शिक्षक में जो गुण होने चाहियें वह सभी गुण मैंने सय्यद अरशद अली में पाए हैं। शिक्षक समाज सय्यद अरशद अली और उन जैसे लोगों को कभी भुला नहीं पायेगा। उन्होंने कहा कि सय्यद अरशद अली ने बड़ी सादगी के साथ अपना जीवन व्यतीत किया है साथ ही चेहरे पर मुस्कुराहट लिए शालीनता के साथ हर व्यक्ति से उनका व्यवहार हम सबके लिए एक अमिट छाप छोड़ता है। विभाग में ऐसे और भी शिक्षक होने चाहियें जिससे शिक्षा का स्तर उठेगा और एक सभ्य समाज बनेगा।
सभा को सम्बोधित करते हुए सय्यद अरशद अली ने कहा कि आज जो सम्मान टी०एस०सी०टी० द्वारा मुझे दिया गया है उसे पाकर मैं खुद को गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ। मेरे बारे में बहुत कुछ वक्ताओं ने कहा लेकिन सच्चाई यह है कि मैंने सिर्फ अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाया है जो हर एक शिक्षक को निभाना चाहिये। उन्होंने कहा कि संगठन में एक सम्मानित पद पर रहते हुए शिक्षकों की समस्याओं को समझकर उनका निराकरण करना भी मेरा फ़र्ज़ था जिसे मैंने आखिर तक निभाया और मैं वायदा करता हूँ कि भविष्य में जब भी मेरी ज़रूरत होगी निस्वार्थ भाव से आप लोगों और शिक्षा विभाग की सेवा करता रहूँगा। उन्होंने सभी टीम के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों का शुक्रिया अदा किया।
सभी मौजूद टीम के सदस्यों ने अपने विचार रखे और सय्यद अरशद अली को भावभीनी विदाई दी।
कार्यक्रम में सय्यद अरशद अली, डॉ० फर्रुख हसन, भारत कुमार, नदीम मलिक, मुकेश चंद, रियाज़ अली, सुभाष कुमार, वकील अहमद, जसविंद्र सिंह, श्रीमती महताब नूरी, ए० रहमान, डॉ० अनुज राठी, औसाफ अहमद एवं बाबर अली, श्रीमती मीतू गोयल, श्रीमती पंखुरी गर्ग, रवि देशवाल, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे। सभी ने अच्छा कार्यक्रम आयोजित करने के लिए वकील अहमद को शुभकामनायें दी और वकील अहमद ने कार्यक्रम में आये सभी शिक्षकों का शुक्रिया अदा किया।