संगल पेपर मिल में युवक पर क्रेन का हुक गिरने से मौत, परिजनों ने किया हंगामा



 (अनिल शर्मा )

मवाना।थानाक्षेत्र के मेरठ रोड स्थित संगल पेपर मिल में हस्तिनापुर शकुंतला कालोनी निवासी अरुण पाल पुत्र रामचंद्र पेपर रोल बदलने का कार्य करता है।


बुधवार सुबह लगभग 11 बजे मृतक अरुण क्रेन के जरिए पेपर के रोल को लोड कर रहा था अचानक क्रेन का आगे का हुक (लोहे का) वो मृतक के ऊपर गिर गया, जिसमें अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया, फैक्ट्री कर्मचारियों के द्वारा एम्बुलेंस ओर पुलिस को सूचना दी गई, एम्बुलेंस अरुण को मेरठ अस्पताल में लेकर गई जहां डॉक्टर ने उससे मृत घोषित कर दिया, वही परिजनों को सूचना दी गई, परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर कोहराम मच गया। हस्तिनापुर से परिजन और कॉलोनी वाशी फैक्ट्री पर पहुंचे और फैक्ट्री के गेट पर बैठ गए। इस घटना की जानकारी मंत्री दिनेश खटीक को दी गई उन्होंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर मवाना ब्लॉक प्रमुख पति योगेश प्रधान को वहां भेजा, जिसके बाद ब्लॉक प्रमुख पति ने फैक्ट्री अधिकारियों से वार्ता के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। पीड़ित परिवार को फैक्ट्री के और से 27 लाख रुपए पीएफ सहित और मृतक की पत्नी को जब तक वह जिंदा रहेगी तब तक 12 हजार रुपए महीना मिलेंगे। हस्तिनापुर विधानसभा से विधायक ओर राज्यमंत्री दिनेश खटीक को पीड़ित परिवार को 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मृतक के बच्चों को हस्तिनापुर ब्लॉक से भी कुछ मुआवजा देने की बात कही गई है।आपको बता दे कि घटना की सूचना मिलने के बाद भी तहसील स्तर का कोई अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा, जिससे परिजनों गुस्सा आग बबूला हो गया।रात लगभग पूरा मामला शांत होने के बाद मवाना तहसील के तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंचे। मवाना तहसीलदार का कहना है कि घटना की जानकारी नही थी जैसे मुझे जानकारी मिली तो में आ गया। ब्लॉक प्रमुख पति योगेश प्रधान ने तहसीलदार को इस घटना पर उपस्थित न होने के लिए खरा खोटा सुनाया। मृतक के 5 है बच्चे, लगभग 15 साल हुए शादी को 4 लड़कियां ओर एक लगभग 11,12 महीना का बच्चा है मवाना संगल पेपर मिल में युवक पर क्रेन का हुक गिरने से मौत, परिजनों ने किया हंगामा।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..