सीतापुर में आयोजित 49 वी प्रतियोगिता में निशा व गूंजा ने किया मुज़फ्फरनगर का नाम किया रोशन



 पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मुजफ्फरनगर पुलिस को गौरवान्वित करने वाली महिला आरक्षियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया सम्मानित

 UP : सीतापुर में 03.10.2024 से दिनांक 09.10.2024 तक 11 वी वाहिनी पीएसी, सीतापुर में आयोजित 49 वी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक शूटिंग स्पोर्टस रायफल/रिवाल्वर, शूटिंग एवं एलार्म एफीसियेन्सी रेस प्रतियोगिता में जनपद मुजफ्फरनगर की महिला आरक्षी निशा द्वारा बिगवोर थ्री पी टीम इवेन्ट में मेरठ जोन की टीम की और से प्रतिभाग किया गया तथा प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया एवं महिला आरक्षी गुंजा द्वारा बिगवोर प्रोन टीम इवेन्ट में मेरठ जोन की टीम की और से प्रतिभाग किया गया तथा तृतीय स्थान पर रहकर ब्रांज मेडल प्राप्त किया। आज दिनांक 18.10.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर मुजफ्फरनगर पुलिस को गौरवान्वित करने वाली महिला आरक्षियों को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गयी। 



Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..