आदर्श पब्लिक में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
(फरीद अंसारी )
जानसठ क्षेत्र के आदर्श पब्लिक जूनियर हाई स्कूल सादपुर में शिक्षक दिवस छात्र छात्राओं के द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने अध्यापक अध्यापिकाओं से आशीर्वाद लेकर उपहार भेंट किए।
बृहस्पतिवार को जानसठ खतौली मार्ग पर स्थित आदर्श पब्लिक जूनियर हाई स्कूल सादपुर में शिक्षक दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं ने केक काटकर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति रहे शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया और उनके पद चंन्हो पर चलने की प्रेरणा लीं। इस दौरान मैनेजर साजिद चौधरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को समझाया कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक एक शिक्षाविद और एक महान राजनेता के रूप में रहकर देश की खूब सेवा की। उन्होंने हमेशा छात्र छात्राओं के हित में कार्य किया व हमारे देश के1949 से 1962 तक पहले उपराष्ट्रपति बने, और और फिर दोबारा 1962 से 1967 तक दूसरे राष्ट्रपति रहे ।तो वही उनको भारत रत्न देकर भी सम्मानित किया गया। तो वही उन्होंने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल मैं अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने के लिए कहा और तब से आज तक हम सब लोग उस महान आत्मा के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं।
महान शिक्षाविद ने अप्रैल 1975 को अंतिम सांस ली और हम सब से विदा हो गए। इसलिए प्यारे बच्चों डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेकर सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ो।तो वही सभी छात्राओं ने अपने अध्यापक अध्यापिकाओं को केक काट कर खिलाया और बुके व उपहार दिए। शिक्षकों ने भी सभी बच्चों में मिष्ठान बाँटकर उनका मुंह मीठा कराया।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक विपुल कुमार, सह प्रधानाध्यापक गौतम सिंह, अध्यापक बृजेश कुमार, शेरब खान, अध्यापिका मुनेश धीमान, साहिब परवीन, सबा अंसारी मौजूद रहे।