बाईक हटाने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे

 

फरीद अंसारी

मुजफ्फरनगर में जानसठ के मोहल्ला बेरियांन  में एक ही समुदाय के दो पक्षों में मामूली कहासुनी के चलते दोनो पक्षों जमकर लाठी- डंडे  चले।

रविवार दोपहर कस्बे के मोहल्ला बेरियान  निवासी गोल्डी पुत्र फरमान अंसारी  रेडीमेड की कपड़े की दुकान है वही पर एक बाइक सड़क  किनारे खड़ी थी बाइक को हटाने को लेकर मामूली कहासुनी के चलते एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए जहां लाठी  टंडो   के साथ लात  घूंसे भी जमकर चले इसी दौरान झगड़े की सूचना किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही  चौकी  प्रभारी गजेंद्र सिंह भारी  पुलिस फोर्स  के साथ   मौके पर गए तथा वहां जमा  भीड़ को  हटाया और  घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।

 



इस दौरान घायल हुए शाहनवाज पुत्र नफीस,  गोल्डी पुत्र फरमान को सीएचसी में भर्ती कराया गया । पुलिस ने चार  लोगों को हिरासत  में ले रखा है  समाचार लिखे जाने तक कस्बे के गणमान्य लोग फैसला करने में  थाने में जुटे थे।

Popular posts from this blog

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट

कहानी खतौली उपचुनाव की......