बरसात में भोकरहेड़ी--लक्सर मार्ग हुआ बदहाल,दलदल में धँसा ट्रैक्टर क्रेन ने निकाला

 




काज़ी अमजद अली


मुज़फ्फरनगर :----प्राचीन तीर्थ स्थल शुकतीर्थ को हरिद्वार से जोड़ने वाले भोकरहेड़ी --लक्सर मार्ग उपेक्षा के चलते बेहाल है। गड्ढो में तब्दील मार्ग पर जल भराव के कारण वाहन  धंसे जा रहे हैं।



 रविवार की सुबह गड्ढो में धँसे ट्रेक्टर को क्रेन से बाहर निकाला गया तो दोपहर बाद हुई तेज़ बारिश के बाद मार्ग पर हुए जलभराव के कारण आधा दर्जन गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। मोरना ब्लॉक् के गाँव मजलिसपुर तोफिर,खैर नगर,महाराज नगर,सिताबपुरी,योगेन्द्र नगर ,खुशीपुरा आदि का सम्पर्क जल भराव के कारण जिला मुख्यालय से प्रायः कट गया है।ब्लॉक् व जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले भोकरहेड़ी -लक्सर पर भारी जल भराव के कारण छोटे बड़े वाहनों का निकलना बन्द हो गया है। एम्बुलेंस से लेकर पुलिस की गाड़ी भी इस मार्ग से नही गुज़र पा रही है। फिलहाल आपात कालीन सुविधाओं से महरूम क्षेत्र वासियों ने प्रशासन से मार्ग के षीघ्र निर्माण की माँग की है।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार