प्रतियोगिता में दिशा कश्यप ने जीती साईकिल

 


जानसठ से फ़रीद अंसारी

दशहरा मेला मैदान पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें  210 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

मंगलवार को प्राचीन रामलीला समिति के दशहरा मैदान पर दशहरे का आयोजन किया गया जिसमें कुल 210 प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रतियोगिता में कुल 6 विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार एक रेंजर साइकिल दिशा कश्यप को समाजसेवी अश्वनी चौधरी ने भेंट की, द्वितीय पुरस्कार की विजेता काव्या सैनी रही उनको यह पुरस्कार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र बढ़ाना में भेंट किया, तीसरे पुरस्कार के विजेता प्रज्ञा सैनी रही।सुनील कश्यप और रामधारी कश्यप ने संयुक्त रूप से उनको एक तूफान पंखा भेंट किया, चतुर्थ पुरस्कार की विजेता नंदिनी रही उनको यह पुरस्कार समाजसेवी अमित सैनी ने भेंट किया, पांचवा पुरस्कार के विजेता अंकुश रहे उनको यह पुरस्कार अमर उजाला अखबार के पत्रकार सुशील कुमार ने दिया, छठे पुरस्कार के विजेता आरव रहे उनको यह पुरस्कार ग्राम सलारपुर के प्रधान राजू धीमान व अमित कुमार शर्मा ने दिया। प्रतियोगिता मैं ड्रा के माध्यम से विजेता बने बच्चों के चेहरे खिल उठे। प्रतियोगिता कमेटी के संचालक गौरव मास्टर जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दशहरा मैदान पर रामायण संबंधित ज्ञान देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है और ड्रा के माध्यम से विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है। इस दौरान अमित कुमार शर्मा उमाशंकर निशांत कांबोज सोनू कुमार गुर्जर दीपक शर्मा राहुल रिंकू राजपूत सहित कमेटी के सदस्य और कलाकार मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार