अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

 




मुजफ्फरनगर। अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा की नई कमेटी का सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हो गया।  इस कमेटी में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया। उपसदर शान वहलना को चुना गया।सचिव  अफ़रोज़  निवासी संधावली बनाए गए है।सह सचिव हसन अब्बास भिक्की, सह सचिव हसीन हैदर, मसरूर, खुर्रम अली संधावली बनाए गए है। मेम्बर  वर्किंग कमेटी ज़िल्ले हैदर हैबतपुर,मोहम्मद हसनैन बिहारी,नुसरत रियाज़ बिलासपुर,मोहम्मद अब्बास सैदपुरा,नदीम, कमाल हसनैन अबूपुरा,इक़रार हुसैन संधावली, खुर्रम टंडेडा, रवीश संधावली,  सादिक़ ज़हीर बिलासपुर बने है।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..