अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया
मुजफ्फरनगर। अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा की नई कमेटी का सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हो गया। इस कमेटी में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया। उपसदर शान वहलना को चुना गया।सचिव अफ़रोज़ निवासी संधावली बनाए गए है।सह सचिव हसन अब्बास भिक्की, सह सचिव हसीन हैदर, मसरूर, खुर्रम अली संधावली बनाए गए है। मेम्बर वर्किंग कमेटी ज़िल्ले हैदर हैबतपुर,मोहम्मद हसनैन बिहारी,नुसरत रियाज़ बिलासपुर,मोहम्मद अब्बास सैदपुरा,नदीम, कमाल हसनैन अबूपुरा,इक़रार हुसैन संधावली, खुर्रम टंडेडा, रवीश संधावली, सादिक़ ज़हीर बिलासपुर बने है।