उर्दू विभाग के छात्रों ने हिंदुस्तान आफिस पहुंचकर किया अवलोकन

 उर्दू विभाग के छात्र छात्राओं का दैनिक हिंदुस्तानी के ऑफिस में शैक्षिक  उर्दू विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय , मेरठ के छात्र-छात्राएँ मास मीडिया से संबंधित प्रक्रिया को जानने के लिए मास मीडिया पढ़ाने वाले अपने शिक्षकों डॉ. अलका वशिष्ठ एवं डॉ.इरशाद अली के साथ मेरठ शहर के प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के गढ़ रोड स्थित ऑफिस में गए। 

वहाँ  उन्होंने समाचार निर्माण प्रक्रिया, समाचार के विविध रूप-स्वरूप, संपादकीय लेखन, फीचर लेखन, विज्ञापन                     लेखन



 साहित्य लेखन आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त की। श्री नीरज श्रीवास्तव ने खबरों को कैसे संपादित किया जाता है, के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की।  प्रवीण दीक्षित ने खबरों को कैसे इकट्ठा करते हैं, किस प्रकार की खबरों को कहाँ और किस पेज पर , कितने कॉलम में  छपना है इस सब की जानकारी प्रदान की।  राकेश प्रियदर्शी ने विज्ञापन से संबंधित जानकारी देते हुए कहा विज्ञापन किसी भी समाचार पत्र का आधार होते हैं। छात्रा मरियम ने समाचार पत्रों से साहित्यिक सामग्री कम होने पर सवाल उठाया।

 निशीथ कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को ऑफिस के कार्य के विषय में जानकारी दी कि किस प्रकार खबरें आती हैं, उनका संपादन होता है और पेज बनता है इस सब के विषय में की जानकारी के लिए पूरे ऑफिस का अवलोकन कराया।  इस महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं में शबनम, नायाब, शिफा, रूजा, फरहा इमरान, मरियम, शबिस्ता फरहा नाज आदि रहे। 

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार