गोवर्धन पूजा में जुटा संयुक्त टिकैत परिवार
मुजफ्फरनगर में भाकियू की राजधानी सिसौली में समस्त टिकैत परिवार ने एक साथ गोवर्धन पूजा की।
भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के निजी सचिव कमल मित्तल ने बताया कि टिकैत परिवार ने गोवर्धन पूजा में समस्त देशवासियों के लिऐ आने वाला समय धन,धान्य, सुख,समृद्धि से पूर्ण हो, ऐसी प्रार्थना ईश्वर से की।