ग्रामीणों ने राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त कराने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

 फरीद अंसारी



जानसठ। ग्राम पंचायत मंतोड़ी के ग्रामीणों ने गांव के राशन डीलर के खिलाफ एसडीएम को शिकायती पत्र सौंप कर उसका लाइसेंस निरस्त करने की मांग की।  ग्राम प्रधान बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण जानसठ एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे और अपने गांव के राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त राशन डीलर का रवैया बेहद खराब है और लगातार लोगों के साथ अभद्रता करता है। उनका आरोप है कि राशन भी पूरा नहीं दिया जाता और राशन वितरण का कोई समय भी उसने निर्धारित नहीं किया हुआ है*। एसडीएम की अनुपस्थिति में ग्रामीण तहसीलदार संजय सिंह से मिले और अपना शिकायत पत्र उनको सौंपा। 

इससे पहले सभी ग्रामीणों ने आपूर्ति विभाग के कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया और आपूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा को भी राशन डीलर की शिकायत से संबंधित शिकायत पत्र सौंपकर राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की। तहसीलदार संजय सिंह और आपूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा ने राशन डीलर के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह, मोनू कुमार, रामधन सिंह, सुमित कुमार, जयवीर सिंह, श्रीमती हरपाली, श्रीमती कोमल, श्रीमती रूपा रानी, श्रीमती शीपा रानी,वीरेंद्र, राम सिंह,सुरेंद्र, सुभाष चंद्र, राजवीर और उपेंद्र सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार