स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तालडा में पहुंचकर बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच की

 



फरीद अंसारी

जानसठ। डेंगू से 2 मरीजों के मरने की पुष्टि के बाद गांव तालडा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर बुखार से पीड़ित मरीजों के खून की जांच की और दवाई का वितरण किया। सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि गांव में 2 मरीजों की डेंगू से मौत होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ की संयुक्त टीम ने गांव में पहुंचकर बुखार से पीड़ित 47 मरीजों के खून की जांच की जिसमें पांच मरीज टाइफाइड से पीड़ित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी गांव वालों को एहतियात बरतने और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होने पर स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने की सलाह दी। चिकित्सकों के दल ने सभी मरीजों को दवाई का वितरण भी किया। डॉ अशोक बालियान, स्वास्थ्य सुपरवाइजर उपेंद्र सिंह, डॉ विपुल तोमर और भोपाल सिंह की टीम ने कैंप लगाकर ग्राम वासियों को टाइफाइड और अन्य दूसरी बीमारियों से बचाव के बारे में बताया और जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया।

Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह