भाकियू व बसपा कार्यकर्ताओ ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

 फरीद अंसारी

जानसठ। पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गांव मंतोड़ी में बहुजन समाज पार्टी और भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बसपा नेता अरविंद मंतोड़ी के आवास पर सामूहिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 



अरविंद मंतोड़ी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पद चिन्हों पर चलकर प्रदेश के दबे कुचले और पिछड़े वर्गों के लिए बहुत कार्य किया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव को धरती पुत्र की संज्ञा दी गई है, जो उनके महान व्यक्तित्व को उजागर करती है। वरिष्ठ नेता धर्मबीर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन से पिछड़ों और मुसलमानों का एक रहनुमा चला गया है। भाकियू नेता अमर सिंह ने भी पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से जुड़े कई संस्मरण सुनाए। 

सामूहिक श्रद्धांजलि सभा में  अमर सिंह, सतबीर सिंह, भाकियू के तहसील उपाध्यक्ष ओम सिंह, मोहम्मद इक़बाल सलमानी, युवा नेता अनुभव सिंह एडवोकेट पुत्र सुधीर क्रन्तिकारी, मदन सिंह, अनित, बिल्लू सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच