International Academy of Scholars Asara मे धूम धाम से मनाया शिक्षक दिवस.
बागपत।एल के जी व यू के जी के छात्र-छात्रों ने बहुत ही धूमधाम शिक्षक दिवस मनाया। रुद्रा, जिशान, अलीना, अबुजर, अबुसूफियान, आफिया, अय्याज, सुल्तान व अम्मार ने अपने शिक्षक व शिक्षिकाओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया l इस मौके पर प्रिन्सिपल मिस मंजू सिंह व शिक्षिका इकरा, सबिया हुसैन ने बच्चों को मुबारकबाद दी।