स्कूल में खड़ी वैन में अचानक लगी आग, कोई हताहत नही

 




शब्बीर अहमद


बुलंदशहर : औरंगाबाद थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल की वैन में उस समय अचानक आग लग गई जब वैन स्कूल परिसर में खड़ी थी। गनीमत रही कि उस समय वैन में कोई नही था जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।



     जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद थाना क्षेत्र में स्थित निजी स्कूल में खड़ी एक वैन में अचानक आग लग गई। स्कूल की छुट्टी होने से पहले अचानक लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में स्कूल के बच्चो को दूसरे गेट से बाहर निकाला गया तथा स्कूल स्टाफ ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैन में आग गैस सिलेंडर के कारण लगी है जबकि स्कूल प्रबंधन के मुताबिक वैन में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। वैन में आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा स्थिति को संभाला। 

        जनपद में परिवहन विभाग की ओर से प्रतिमाह चेकिंग करने के बावजूद भी जनपद के अनेकों स्कूलों में प्राइवेट वैनो के द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चो को लाया ले जाया जाता है। परिवहन विभाग की आंखों में धूल झोंककर कुछ रजिस्टर्ड गाड़ियों के स्थान पर स्कूलों में प्राइवेट गाड़ियों से काम कराया जा रहा है। जिनमे से कुछ की हालत तो इतनी खस्ता है कि वे हादसे को न्यौता देते हुए सड़क पर दौड़ती दिखाई दे जाती है। परिवहन विभाग की चेकिंग के समय रजिस्टर्ड गाडियां दिखा दी जाती है लेकिन खस्ता हाल गाड़ियों को परिवहन विभाग की नजरों से दूर रखा जाता है।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार