कुटेसरा के होनहार अजीम ने नीट परीक्षा में लहराया परचम
मुजफ्फरनगर।चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कस्बा कुटेसरा निवासी मोहम्मद अजीम पुत्र मोहम्मद ताजीम ने नीट परीक्षा में 690/720 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 280 रैंक प्राप्त की।
जिससे परिवार जनों में खुशी का माहौल है और मौहम्मद अजी़म को उज्जवल भविष्य के लिए मुबारकबाद पेश कर रहे हैं।मोहम्मद अजीम ने दिल्ली में रहकर जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से 2021 में अच्छे नंबरो से इंटरमीडिएट परीक्षा पास की है।जिसके बाद मोहम्मद अज़ीम ने डॉक्टर बनने का सपना देखते हुए नीट परीक्षा की तैयारी की और छात्र की मेहनत रंग लाई, नीट परीक्षा का रिजल्ट आने पर 690 नंबर हासिल किए।
अज़ीम के दादा मास्टर खलील अहमद पिछले साल प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए थे।छात्र के पिता मोहम्मद ताज़ीम इंजीनियर है जो मध्य प्रदेश के मुरैना में नौकरी पर तैनात हैं।