धूमधाम से मनाया जाएगा उर्दू दिवस, तय हुए कार्यक्रम
उर्दू डवलपमेंट आर्गेनाईजेशन मुजफ्फरनगर की अहम बैठक रात अम्बा बिहार में हुई। जिसकी अध्यक्षता कलीम त्यागी ने व निजामत शमीम कस्सार ने की। मीटिंग में तय कि इस साल भी उर्दू दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा । 16 अक्टूबर को छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता परीक्षा उर्दू में कराई जाएगी।
इसके अलावा उर्दू के प्रचार-प्रसार के लिए कई अहम फैसले लिए गए।मीटिंग में संरक्षक असद फारूकी, संयोजक तहसीन अली, जिला अध्यक्ष कलीम त्यागी, सचिव शमीम कस्सार, मीडिया प्रभारी गुलफाम अहमद, शहजाद त्यागी, नदीम मलिक और मास्टर इम्तियाज अली मौजूद थे।