फ्रेंड्स कॉलोनी में छडी पूजन व बाबा जाहरवीर जी के भण्डारे का आयोजन 5 से
मुज़फ्फरनगर की फ्रेंड्स कॉलोनी में छडी पूजन व बाबा जाहरवीर जी के भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति व मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने बताया कि सोमवार 5 सितम्बर को फ्रैंण्डस कालोनी में स्थित श्री बैजनाथ शिव मन्दिर" (निकट पानी की टंकी) पर छड़ी का पूजन होगा। यहाँ निशान चढ़ाया जायेगा। 6 सितम्बर को सुबह 11 बजे से भण्डारा व रात्रि में जागरण (शोले) होगा। मन्दिर कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष चौहान व महामंत्री अंशुल त्यागी ने सभी भक्तगणों से निवेदन किया कि कार्यक्रमानुसार मन्दिर पहुँच कर बाबा का आशीर्वाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठायें।