ट्यूबवेलो पर मीटर लगाने के विरोध मे भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिजली घर पर धरना दिया

 


फरीद अंसारी

जानसठ। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व मे किसानों के ट्यूबवेलो पर मीटर लगाने के विरोध में घटायन बिजली घर पर धरना दिया। जेई को घंटो अपने बीच बैठाया। किसानों की मांग थी कि किसी भी किसान की ट्यूबवेल पर बिजली के मीटर नहीं लगाए जाएं। 

जेई ने इस संबंध में किसानों से नए बिजली कनेक्शन पर मीटर लगाने की बात कही लेकिन उसका भी किसानों ने विरोध किया। धरना स्थल पर जेई ने विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर ट्यूबवेलो पर मीटर नहीं लगाने की बात कही। ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बिजली विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त की और बिजली घर पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। धरने पर कृष्णपाल मलिक, सुभाष तिरोला, शिवकुमार शर्मा, टीटू वालिया, सुशील भगत जी, राज सिंह वाजिदपुर, संजय प्रधान, डॉक्टर उधम सिंह, अंकित पवार, रणबीर पवार, संजय, चरण सिंह, चौधरी हरदम, रोहतास, अशोक चौधरी, सुधीर चौधरी, सेंसर पाल सिंह जानसठ, राजकुमार आदि रहे।

Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह