युवक ने बालक को बनाया हवस का शिकार

फरीद अंसारी


जानसठ में एक युवक ने 13 वर्ष के बालक साथ कुकर्म किया। परिजनों ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पीड़ित नाबालिग को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है।



 जानसठ कस्बे के एक व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग 13 वर्षीय किशोर के साथ सोमवार की रात्रि कचहरी परिसर में बहला-फुसलाकर ले जाकर कुकर्म किया गया। नाबालिग  के परिजनों ने नाबालिग की आसपास काफी तलाश की। पर वह कहीं नहीं मिला और भी उसे ढूंढते ढूंढते कचहरी परिसर जहां पहुंचे जब मैं वहां से गुजर रहे थे तो कचहरी परिसर में आरोपी युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला परिजनों को देखकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया परिजनों ने जब किशोर से पूछताछ की तो उसने बताया कि 1 माह से कुकर्म करता रहा है।


 पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस को लेकर पुलिस ने कस्बे निवासी आरोपी सुरेश चंद्र प्रजापति  पुत्र  हुकम सिंह को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज  किया वही किशोर को  मेडिकल परीक्षण  कराया गया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच