नवागंतुक थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने पत्रकारों के साथ बैठक की

 


फरीद अंसारी

जानसठ। नवागंतुक थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने पत्रकारों के साथ एक बैठक का आयोजन किया और सहयोग करते रहने की अपील की। बैठक में सभी पत्रकारों का परिचय हुआ। थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने कहा कि पुलिस और पत्रकारों का चोली दामन का साथ रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का सम्मान बना रहेगा और पत्रकारों के सम्मान को ठेस पहुंचने नहीं दी जाएगी। थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि परिचय देने के बाद भी यदि कोई पुलिसकर्मी पत्रकार के दुर्व्यवहार करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेंगे। थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण करना और अपराधियों को सलाखो में पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। वह जहां पर भी प्रभारी के रूप में तैनात रहे हैं आम जनता के हितार्थ काम किया है और अपराधियों के प्रति सख्त कार्रवाई की है। 


उन्होंने बताया कि नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ जैसे संवेदनशील जगहों पर उन्होंने लंबे समय तक काम किया है और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने स्पष्ट कहा कि सभी जगहों पर पत्रकार बंधुओं के साथ सहयोग करने के बाद ही हमको सफलता प्राप्त हुई है। 

बैठक में मुख्य रूप से फरीद अंसारी   ब्रह्म प्रकाश शर्मा,अजादार जैदी, जावेद हुमायूं, आरिफ शीश महली , सुशील कुमार,राजू धीमान, मंगल सिंह,ईमान अली, शाह आलम, साजिद त्यागी, फरीद अंसारी, जीतेन्द्र सिंह, डॉक्टर साजिद , अजय खत्री, सत्येंद्र कुमार, मेहराजुद्दीन गौरव सैनी, सचिन धीमान,  सहित बड़ी संख्या मे पत्रकार मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..