महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने यूपी में युवो टेक+सीरीज के छह नए ट्रैक्टर मॉडल किए लॉन्च

 


मेरठ। महिंद्रा ट्रैक्टर जो वॉल्यूम के आधार पर दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक्टर निर्माता महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर का एक हिस्सा है ने हाल ही में लॉन्च किए गए युवो टेक़ ब्रांड के तहत छह नए मॉडल का अनावरण किया। इसके साथ ही पिछले साल कंपनी द्वारा पेश किए गए ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म को और अधिम मजबूती मिल गयी है।

लॉन्च के बारे में बताते हुए प्रेसिडेंट फार्म इक्विपमेंट सेक्टर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड हेमंत सिक्का ने कहा, युवो टेक+ टेक्नोलॉजी में नं1, हर काम में नं1 के अपने ब्रांड वादे को पूरा करता है, जिससे कृषि में बदलाव और जीवन में समृद्धि की महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के उद्देश्य की झलक मिलती है। गति और दक्षता को बढ़ाने के लिए नई तकनीकों को अपनाने वाले किसान के साथ, युवो टेक+ अपने सेगमेंट में सबसे उन्नत और बहुमुखी ट्रैक्टर रेंज है, को भारतीय किसान के लिए बेहतर कमाई के लिए उत्पादकता, आराम और बचत का एक विजेता सूत्र प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है। महिंद्रा युवो टेक़+ को विश्व स्तर के मानकों के अनुसार चेन्नई स्थित महिंद्रा रिसर्च वैली (एमआरवी) में डिजाइन और विकसित किया गया है। ब्रांड रेंज का विस्तार करते हुए छह नए ट्रैक्टर महिंद्रा ट्रैक्टर के नए एम ज़िप 3- सिलेंडर और ईएलएस 4- सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित हैं और सर्वोत्तम शक्ति टॉर्क एवं माइलेज प्रदान करते हैं। युवो टेक+ मॉडल का विस्तार करते हुए 37-50 एचपी (27.6-36.7 किलोवाट) पावर बैंड में लॉन्च किए गए नए छः नए मॉडल्स 4- व्हील ड्राइव, ड्युअल क्लच, सिल्प्टो, ऑक्जिलियरी वाल्व और 2- स्पीड पीटीओ जैसी प्रमुख विशेषताओं से सुसज्जित हैं, जो इसे 30 से अधिक कृषि अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त बनाते हैं।


संचालन को बनाती है आसान

युवो टेक+रेंज, ड्युअल क्लच के साथ 12एफ (फॉरवर्ड) +3 आर (रिवर्स) ट्रांसमिशन तकनीक और 4डब्ल्यूडी के साथ 3- स्पीड रेंज विकल्प (एचएमएल) के साथ आता है, जो विभिन्न मिट्टी के प्रकारों और कृषि अनुप्रयोगों के आधार पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करता है। उच्च परिशुद्धता नियंत्रण वाल्व और 1700 किलो तक की सर्वश्रेष्ठ श्रेणी की लिफ्ट क्षमता के साथ नए ट्रैक्टर आसानी से और सटीक रूप से भारी उपकरणों को संभाल सकते हैं। स्लिप्टो सुविधा बेलर जैसे उपकरणों के लिए संचालन को आसान बनाती है।


पूरे भारत में की जाएगी लांचिंग

महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने 3-सिलिंडर एम-ज़िप इंजन के साथ 275 युवो टेक+, 405 युवो टेक+ और 415 युवो टेक+ को लॉन्च किया। 4 सिलिंडर ईएलएस इंजन के साथ 475 युवो टेक+, 575 युवो टेक+ और 585 युवो टेक+ को लॉन्च किया। आगामी महीनों में इन नए प्रोडक्ट्स को जल्द ही पूरे भारत में लॉन्च किया जाएगा। 

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार