हज मंत्री दानिश से मुलाकात की काजी शादाब ने



काजी शादाब ने दानिश आजाद  अंसारी का किया स्वागत व सम्मान

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के नवनियुक्त  अल्पसंख्यक कल्याण,हज एवं वक्फ राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी से लखनऊ स्थित आवास पर मिलकर बुके देकर तथा शॉल पहनाकर उनका स्वागत व सम्मान किया l इस मौके पर काजी शादाब ने राज्यमंत्री से उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक समाज के लोगों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और उनको मेरठ आने का निमंत्रण दिया l इस अवसर पर ओमवीर सिंह,वसीम अंसारी,नूर मो मंसूरी,रिंकू वर्मा,हसीन मलिक,अफजाल कुरैशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे l


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..