लीड के सुपर 100 छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए चुने गए गाजियाबाद के दो विद्यार्थी

 

गाजियाबाद। जनपद के दो विद्यार्थी उन शीर्ष सौ विद्यार्थियों में शामिल हैं जिन्हें स्कूल एडटेक लीड के सुपर 100 के लिये देशभर से चुना गया है। सुपर 100 भारत में लीड-पावर्ड सीबीएसई स्कूलों की कक्षा 10 (शैक्षणिक वर्ष 2022-23) के शीर्ष सौ विद्यार्थियों के लिये विशेष रूप से तैयार किया गया कोचिंग ट्यूटरिंग और मेंटरिंग का प्रोग्राम है। गाजियाबाद के सिटी पब्लिक स्कूल और कोलम्बिया कॉन्वेन्ट इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों क्रमश वरूण कसाना और आदित्य राज को भारत की सबसे बड़ी स्कूल एडटेक कंपनी लीड के एक-वर्षीय प्रोग्राम के लिये पूरी छात्रवृत्ति मिली है।

लीड के सह-संस्था्पक एवं सीईओ सुमीत मेहता ने कहा मैं गाजियाबाद से सुपर 100 छात्रवृत्ति पाने वालों को उनकी उपलब्धि और अपने शैक्षणिक लक्ष्यों की प्राप्ति में कड़े परिश्रम के लिये हार्दिक बधाई देता हूँ। प्रतिभा हर बच्चे में है लेकिन, भारत के छोटे कस्बों के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी अक्सर संसाधनों और सहयोग तक पहुँच की कमी के कारण पीछे रह जाते हैं। सुपर 100 के साथ लीड यह सुनिश्चित कर रही है कि ऐसे विद्यार्थियों को भी अवसर मिले ताकि वे नेशनल बोर्ड टॉपर्स के रूप में अपना उचित स्‍थान पा सकें।” लीड के सुपर 100 प्रोग्राम की प्रवेश परीक्षा में 9000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया था। यह प्रोग्राम टियर 2$ कस्बों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिये निजीकृत शैक्षणिक मार्गदर्शन, अध्यापन और अभ्यास प्रदान करता है।


ये कहा छात्र ने

सिटी पब्लिक स्कूल के वरूण कसाना ने कहा, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनना मेरा सपना है। लीड के सुपर 100 प्रोग्राम के कारण मैं अब अपने सपने को पूरा करने के एक कदम करीब आया हूँ। यह अवसर देने के लिये मैं लीड और अपने स्कू्ल का धन्यवाद करता हूँ और मुझे भारत के सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों में से कुछ से सीखने का इंतजार है। मुझे लीड सुपर 100 फाइनलिस्ट होने पर गर्व है और मैं सुनिश्चित करूंगा कि इस प्रोग्राम का सबसे बढ़िया इस्तेमाल करूं।


असमानता दूर करने के लिए किया तैयार

लीड का सुपर 100 प्रोग्राम अवसर की उस असमानता को दूर करने के लिये तैयार किया गया है जो शैक्षणिक उत्कृष्टता की होड़ में भारत के छोटे कस्बों  के गुणी विद्यार्थियों के सामने होती है। लीड ने अपने सुपर 100 विद्यार्थियों की कोचिंग, ट्यूटरिंग और मेंटरिंग के लिये गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन और हिन्दी में भारत के सर्वश्रेष्ठ में से कुछ शिक्षकों को लिया है। यह प्रोग्राम टियर 2$ भारत के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों की मेट्रो के अपने साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने में मदद करेगा। इसमें समय के प्रबंधन की रणनीतियाँ और बराबरी से सीखने के अवसर होंगे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार