कथा के सातवें दिन कथा व्यास श्री धर्मेंद्र आचार्य जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के अलग-अलग लीलाओं का रसपान कराया
मुजफ्फरनगर।तुलसी मानस मंदिर, सत्संग भवन शामली रोड मुजफ्फरनगर में श्री मद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास श्री धर्मेंद्र आचार्य जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के अलग-अलग लीलाओं का रसपान कराया। मां देवकी के कहने पर छह पुत्रों को वापस लाकर मा देवकी को वापस देना एवं सुभद्रा हरण का वर्णन किया। सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कथा व्यास आचार्य धर्मेंद्र जी महाराज बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्री कृष्ण एवं सुदामा जी की मित्रता से समझ सकते हैं ।
कथा में किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल , श्रीं दिपेंद्र मलिक,राखी जैन,रेणु शर्मा ,मोहित मलिक, सुशील शर्मा, श्री श्याम लाल बंसल, श्री त्रिलोक चंदगुप्ता ,श्री ताराचंद वर्मा,दिनेश बंसल, श्री योगेश मलिक प्रमुख ,श्रीमती अंजना कौशिक ,शालू बंसल, सपना मलिक, सरिता मलिक,पिंकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।