आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की माखन चोरी प्रसंग मनमोहक ढंग से वर्णन किया

 








मुजफ्फरनगर।तुलसी मानस मंदिर, सत्संग भवन शामली रोड मुजफ्फरनगर में श्री मद् भागवत कथा के चौथे दिन कथाव्यास आचार्य श्री धर्मेन्द्र उपाध्याय जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की माखन चोरी  प्रसंग मनमोहक ढंग से वर्णन किया। आचार्य श्री ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण माखन चोरी कर   सभी ग्वालो ,(मित्रों )के साथ बांटकर खाते थे। भगवान कहते थे कि जिसके घर माखन चोरी की हो उसके द्वार पर बैठकर माखन खाने में अत्यधिक आनंद आता है। माखनमाखन खाने में आनंद आता है। भगवान श्री कृष्ण द्वारा माखन चोरी की लीला का बखान करते हुए कथा व्यास महाराज श्री धर्मेंद्र उपाध्याय ने भगवान के बाल रूप का सुंदर प्रकार से वर्णन किया। 

इस अवसर पर 97 वर्षीय लाला ओम प्रकाश ने कथा व्यास आचार्य श्री धर्मेंद्र उपाध्याय जी महाराज का माल्यार्पण व मुकुट ओढ़ाकर स्वागत किया ।लाला ओमप्रकाश ने बताया कि उन्होंने कई वर्ष पूर्व अपने जीवन में 108 बार श्रीमद् भागवत कथा का मधुर श्रवन अपने कानों से किया है । लाल ओमप्रकाश ने कहा कि 108 बार श्रीमद् भागवत कथा सुनने  से वेअपने आप को बहुत भाग्यशाली मानते हैं।

कथा में किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ,सभासद       मोहित मलिक, सुशील शर्मा, दिनेश बंसल, श्री योगेश मलिक प्रमुख ,श्रीमती अंजना कौशिक ,शालू बंसल, सभासद सपना मलिक, पिंकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत