बाइक सवारों को सड़क सुरक्षा के संबंध में यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया.
सिसौली। डीएवी इंटर कॉलेज आलमपुर,सिसौली में स्काउट द्वारा सिसौली कस्बे के धर्मशाला चौराहे पर व बाल्मीकि पुल पर निकलने वाले बाइक सवारों को सड़क सुरक्षा के संबंध में यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया.
साथ ही विद्यालय प्रांगण में समर कैंप में खेल द्वारा छात्रों को संगीत गायन कराया गया। जिसमें मुख्य रुप से मुकेश कुमार, धीरज पाल, आर पी पांडे, सिया नंद कुमार, अश्वनी गौतम,श्रीकांत, मोहम्मद याकूब आदि अध्यापकों ने अपना सहयोग दिया।