नवनियुक्त सीईओ से मिले पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व सभासद

 


मेरठ। शनिवार को छावनी परिषद कार्यालय में कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा व सभासदअनिल जैन, नीरज राठौर, अजमल कमाल एवं अन्नत जैन नवनियुक्त सीईओ हरेंद्र सिंह से मिले। उनसे शिष्टाचार मुलाकात की और गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी। 

इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा ने कैंट क्षेत्र में सड़क मरम्मत, पेयजल व अन्य समस्याओं से जुझ रही जनता के मुद्दों पर चर्चा की। कई वर्षों से बर्खास्त चल रहे कैंटबोर्ड चीफ इंजीनियर अनुज सिंह भी मौके पर मौजूद रहें। बता देंं कि बीते शुक्रवार को डीईओ हरेंद्र सिंह को अतिरिक्त सीईओ का चार्ज दिया गया था। चार्ज लेते ही हरेंद्र सिंह ने सबसे पहले एमए जफर को कार्यालय का प्रभार एवं मीडिया प्रभारी के पद पर आसीन किया। हालांकि श्री जफर इससे पूर्व भी इस पद पर रहे चुके है। जफर ने बताया, छावनी परिषद सीईओ हरेंंद्र सिंह प्रतिदिन छावनी परिषद की जनता की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने कैंट की जनता को हर संभव मदद की बात कही।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार