देसी ऐप koo पर ट्रेंड हुआ #MentalHealthZarooriHai

 


-बॉलीवुड सितारों से लेकर नेताओं तक ने की अपील

मेरठ। मानसिक स्वास्थ्य हमारे लिए कितना जरूरी है, इस मुद्दे पर लोग खुलकर बात करने लगे हैं लेकिन, अगर बात राजनीति, बॉलीवुड या क्रिकेट की हो तो कोई भी अपनी राय देने में हिचकिचाता नहीं है। रविवार पूरे दिन देसी माइक्रोब्लॉगिंग कू एप पर लोगों ने मेंटल हेल्थ जरूरी है हैशटैग का इस्तेमाल कर धड़ल्ले से अपनी राय और सुझाव शेयर किए। यह हैशटैग पूरे दिन ट्रेंड करता रहा। लोगों ने विश्व मानसिक दिवस के खास मौके पर अपने विचार और इससे बचने के तरीकों पर खुलकर राय रखी। 

कई दिग्गज राजनेताओं ने लिया हिस्सा

देसी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए फोर्टिस नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम फोर्टिस हेल्थकेयर के साथ एक मुहिम चलाई, जिसमें तमाम बड़े राजनेताओं, खिलाड़ियों, आध्यात्मिक गुरुओं और बॉलीवुड जगत के जाने-माने लोगों ने अपने सुझाव, सलाह और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े सीक्रेट्स लोगों के साथ शेयर किए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चिंता का निदान कर्म है, कर्म करते जाइए, अवसाद स्वयं ही आपसे दूर रहेगा। सबसे प्रेम कीजिए, सबका सहयोग कीजिए, स्वयं भी मुस्कुराइ और दूसरों को भी यह अमूल्य उपहार दीजिए। आनंद का विस्तार कीजिए और विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के ध्येय की प्राप्ति में योगदान दीजिए। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने लिखा कि कोरोना के बीच मानसिक तनाव से खुद को और अपने परिजनों को दूर रखें। तनाव दूर करने के लिए राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 080.46110007 पर कॉल करें। प्रसिद्ध आध्यात्मिक सद्गुरु ने लिखा कि जब आपको अपने अनुभवों का ज्ञान होता है, तब ही आप अपने जीवन को अपनी इच्छानुसार बना सकते हैं। आप आंतरिक भलाई को जान सकते हैं, यह आपका जन्मसिद्ध अधिकार है। श्री श्री रविशंकर ने लिखा कि जब हमारे प्राण या जीवन शक्ति में उतार चढ़ाव होते हैं तो हमारा मन भी भावनाओं के रोलर कोस्टर के माध्यम से ऊपर और नीचे जाता है। 

 फोर्टिस मेंटल हेल्थ हॉस्पिटल ने शेयर की वीडियो

वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर कू एप फोर्टिस मेंटल हेल्थ हॉस्पिटल के साथ मिलकर यह अभियान चला रहा है। इस अभियान पर फोर्टिस नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम फोर्टिस हेल्थकेयर के मेंटल हेल्थ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. समीर पारेख ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। आप यह तभी कर सकते हैं जब आप मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानेंगे और जागरूक होंगे। तभी आप एक ऐसा वातावरण बना पाएँगे, जहाँ लोग अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करेंगे। 

फिल्म और खेल जगत के लोग भी आए सामने

कू एप पर चलाई जा रही इस मुहिम में कई खेल जगत और फिल्मी सितारों ने भी अपनी बात खुलकर सामने रखी। क्रिकेटर इशान पोरेल समेत बॉलीवुड से डेलनाज़ ईरानी, अखिलेन्द्र मिश्र, अनिरुद्ध देव, रश्मी पित्रे और सुजैन बर्नर्ट ने अपने विचार साझा किए। अभिनेत्री लारा दत्ता ने लिखा कि ऐसी दुनिया में जहाँ लगातार चुनौतियों और परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, हमारे युवा तेजी से अभिभूत और थका हुआ महसूस करते हैं। क्रिकेट जगत से आकाश चोपड़ा ने कहा किए मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए आप क्या करते हैं, आप दौड़ते हैं या कुछ पढ़ते हैं या आप ध्यान करते हैं।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार