दीपो के पर्व पर सरकार दे सकती है तोहफा, दीपावली से पहले होगी DA में बढ़ोतरी !

 


नई दिल्ली। देश भर के कर्मचारियों और पेंशनर्स को केंद्र सरकार बड़ी सौगात दे सकती है। सरकार को कर्मचारी और पेंशनर्स के डीए और डीआर में इजाफा करना है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सरकार दीवाली के पहले कर्मचारियों की जेब भरने का ऐलान कर सकती है। 


अब 31 फीसदी हो जाएगा डीए

 केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए और डीआर में में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है। ये इजाफा जुलाई से दिसंबर की छमाही के लिए किया जाएगा। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों के डीए  में इजाफा होकर मूल वेतन का 31 फीसदी हो जाएगा। इसके साथ ही पेंशनर्स को भी 31 फीसदी के हिसाब से महंगाई राहत दी जाएगी। 


कर्मचारियों की सैलरी में इतना होगा इजाफा 

 केंद्रीय कर्मचारियों की मिनीमम बेसिक सैलरी 18,000 रु होती है। इस 18,000 की बेसिक सैलरी पर अब  28 परसेंट महंगाई भत्ते के हिसाब से 5040 रुपये हर महीने मिलने लगा है, जो पहले 17 फीसदी से मिलने वाले मंहगाई भत्ते से (5040-3060=1980) 1980 रुपये अधिक है।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति