महिला कर्मचारियों ने CDO से मांगी सुरक्षा की गारंटी, मनचले अफसर के निलंबन की मांग उठाई, लखनऊ तक हुई गूंज

 


मुजफ्फरनगर के जिला उद्यान कार्यालय में DHO द्वारा महिला कर्मचारी के साथ की गई अश्लीलता व अभद्रता के मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई हैं। जिसके बाद कर्मचारियों के प्रदेश संगठन ने भी इसका संज्ञान लिया।

 उद्यान एवं खाद्य प्रस्करण लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने भी जिला उद्यान अध्किारी सतेन्द्र पाल मान को निलम्बित करने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में ग्यारह अक्टूबर से पूरे प्रदेश में दफ्तरो में तालाबंदी की चेतावनी दी है।  विकास भवन एवं शहर के अन्य दफ्तरो में तैनात महिला कर्मचारियों ने सीडीओ आलोक यादव से मुलाकात करके सुरक्षा की मांग की। इनका कहना था कि कुछ मनचले अफसर उन पर बुरी नजर रखते है। इधर पीड़िता कर्मचारी की तहरीर पर दूसरे दिन भी मुकदमा कायम नहीं हो पाया हैं।  गौरतलब है कि गत दिवस DHO सतेन्द्र मान ने अचानक ही बुरी नियत से उनके कक्ष में घुसकर महिला कर्मचारी के साथ बलात्कार का प्रयास किया था।  महिला का आरोप है कि सतेन्द्र पाल उन पर पहले से ही बुरी नजर रखे हुए थे। इस आचरण का विरोध करने पर सतेन्द्र पाल ने महिला कर्मी के साथ मारपीट की और आंख, मुंह व कमर पर चोट पहुंचाई। मारपीट के दौरान महिला कर्मी का चश्मा भी टूट गया। मारपीट करते गाली गलौच करने और झूठे मामलों में फंसाने तथा नौकरी से हटवाने की भी धमकी दी गई थी। यह मामला मीडिया के माध्यम से अफसरो के संज्ञान में आया तो लखनउ तक गूंज पहुंच गई। प्रांतीय अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने निदेशक उद्यान को लिखित पत्र देकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। इधर सीड़ीओ आलोक यादव ने भी महिला कर्मचारियों को आश्वस्त किया।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..