अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खां का जन्मदिन बड़े उल्लास के साथ मनाया

 

True story/muzaffarnagar

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खां का जन्मदिन बड़े उल्लास के साथ मनाया गया।  कार्यक्रम का आगाज़ कुरान ए पाक की तिलावत से किया गया। चीफ गेस्ट सिविल जज फराह नाज़ रही। इस मौके पर अजमलुर्रहमान ने सर सय्यद के मिशन अलीगढ़ पर तफसील से रोशनी डाली। पूर्व सांसद व होम मिनिस्टर रहे सय्यद सईदउज्जमा ने सर सय्यद के द्वारा दी गई शिक्षा पर जोर दिया। आयोजक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान सईद रहे। यहां इस अवसर पर अकील अहमद बघरवी ने तालीमी कारवाँ का जिक्र करते हुए मुसलमानों द्वारा और शिक्षण संस्थान खोले जाने पर जोर दिया। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सय्यद नसीर हैदर काजमी ने कहा मुझे खुशी है कि अलीगढ में अभी भी सर सय्यद के मिशन को जिन्दा रखने तथा आगे ले जाने का जज्बा बाकी है। पीछे एक साल में कोरोना या किसी अन्य बीमारी से  जिन लोगों का इन्तकाल हुआ, उनकी दुआएँ मगफिरत भी की गयी। मुख्य अतिथि सिविल जज फराह नाज़ ने उपस्थित लोगों को प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में बताया कि अगर हम प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करते हैं तो यह सर  सय्यद को असल खिराजे अकीदत होगी। इस प्रोग्राम के आयोजन में क्रिएशन म्यूजिक ग्रुप ने ए०एम०यू० का तराना तथा राष्ट्रीय गान सुनाया।देशभक्ति के गीत भी गाये। इस मौके पर डॉ.रिजवान अली त्यागी,डॉ.निसार अली त्यागी, उसमान अली एडवोकेट,कमरुज्जमा, डॉक्टर अल्तमश अय्यूब,डॉक्टर महबूब, इस्लामिया इन्टर कॉलिज के प्रवक्ता  अकील अहमद खान ने विचार रखे। किया।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत