वृद्धा से जेवर एवं नगदी-मोबाइल लूटा, तहरीर दी

 


- होश में आने के बाद पीडिता पहुंची थाने, पुलिस ने खंगाली फुटेज 

मवाना से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

 बाजार से बच्चों के कपडे लेकर घर जा रही एक वृद्धा का पीछा कर दो तांत्रिको ने घेरकर रोक लिया। इस दौरान कुछ ही देर में वृद्धा को समोहित कर सोने की चैन, अंगूठी, कुंडल के साथ साथ चार सो रूपये एवं मोबाइल आदि सामग्री लूटकर फरार हो गये। तांत्रिको द्वारा  समोहित करने के दौरान वृद्धा बेहोश हो गई। सबकुछ लूट जाने के बाद होश में आई वृद्धा थाने पहुंची ओर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली लेकिन सफलता हासिल नहीं हो सकी।  पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। 

           नगर के मोहल्ला हीरालाल निवासी विमला पत्नी जयपाल सिंह सोमवार दोपहर करीब एक बजे मवाना बाजार से बच्चों के कपडे लेकर घर लोट रही थी। थाने से करीब तीन सो मीटर दूर स्थित बैंक आफ बडौदा के पास पहले से ही खडे दो तांत्रिक युवकों ने वृद्धा विमला से पता पूंछने के लिए रास्ते में रोक लिया ओर  अपनी बातों में फंसा कर समोहित कर लिया। समोहित करने पर युवकों ने वृद्धा विमला से सोने के जेवर, मोबाइल एवं चार सो रूपये आदि सामान लूट लिए ओर झांसा देकर फरार हो गये। वृद्धा के सोने के जेवर आदि सामान लूटने से  बेहोश हो गई। कुछ देर बाद होश में आने के बाद पीडिता थाने पहुंची ओर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली लेकिन सफलता हासिल नहीं हो। इंस्पेक्टर विष्णु शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है । कैमरे की फुटेज निकलवाकर युवकों की पहचान कराई जा रही है।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार