इंद्रा चौक पर मल्टीलेवल पार्किंग बनवाने की मांग

एडवोकेट महेश कुमार त्यागी ने की उठाया मुद्दा, सीएम को लिखा पत्र


मेरठ। इंद्रा चौक पर मल्टीलेवल पार्किंग बनवाने की मांग एडवोकेट महेश कुमार त्यागी ने की। उन्होंने इस संबंध में ज्ञापन नगरायुक्त से लेकर जिला अधिकारी, मंडलायुक्त, सांसद एवं एमडीए उपाध्यक्ष को दिए हैं। 

एडवोकेट महेश कुमार त्यागी ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था व अवैध पार्किंग की समस्या के सुधार के लिए इंद्रा चौक पर लिफ्ट संचालित मल्टीलेवल पार्किंग की अति आवश्यकता है। उक्त समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई। सभासद से लेकर वीसी तक को ज्ञापन दिए गए, लेकिन इस समस्या पर किसी का ध्यान नहीं है। बताया कि इस विषय पर संबंधित विभागों में तालमेल की कमी है। उदासीनता के कारण प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई नहीं की जा रही। संबंधित विभाग इस महत्वपूर्ण विषय को ठंडे बस्ते में डाल रहा है। बताया कि अगर एक लिफ्ट संचालित व बेसमेंट सहित पार्किंग स्थल इंद्रा चौक पर बन जाता है, तो इससे जनता को भी राहत मिलेगी और व्यापारियों की समस्याओं का भी समाधान हो जाएगा।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार