जली कोठी व्यापार संघ ने किया काजी शादाब का स्वागत

 


मेरठ। जली कोठी व्यापार संघ ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब का रविवार को जली कोठी पर माला पहनाकर तथा बुके देकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर काजी शादाब ने प्रदेश तथा केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। मुस्लिम भाइयों से भाजपा से जुड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अफजाल कुरैशी, आजाद कुरैशी, मुख्तियार अली गुड्डू, आजाद क्रेन, साबिर पहलवान, असलम कुरैशी, गुलजार कुरैशी, मामचंद आदि मौजूद रहें।

Popular posts from this blog

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट

कहानी खतौली उपचुनाव की......