रिश्तो पर भारी पड़ रही हिंसा, देवरानी- बनी विलन

 


 जेठानी पर तेल डाल लगाई आग



  अहमद हुसैन

 सरधना के छुर गांव में मामूली बात को लेकर देवरानी-जेठानी के बीच का विवाद उस वक्त हिंसक हो गया जब देवरानी ने जेठानी के ऊपर डीजल डालकर आग लगा दी। हमले में घायल महिला बुरी तरह झुलस गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं महिला के पति ने अपनी भाभी व उसके बच्चों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है । 

जानकारी के अनुसार गांव छुर निवासी रमेश की पत्नी श्रीमती पूनम का अपनी देवरानी से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया जिसके चलते देवरानी ने पूनम पर हमला बोल दिया इसी के साथ उसके ऊपर डीजल डालकर आग लगा दी पूनम की चीख-पुकार सुनकर परिवार व मोहल्ले के लोग तुरंत उधर दौड़े और भारी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया । इस दौरान श्रीमती पूनम गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला को उपचार के लिए अरे सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया जिसके बाद परिजनों ने उसे मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती किया है। वहीं घायल पूनम के पति रमेश ने अपनी भाभी व उसके बच्चों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


अहमद हुसैन

True story

Popular posts from this blog

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट

कहानी खतौली उपचुनाव की......