भाजपा के बूथ अध्यक्ष बिजेंद्र बंजारा सपा में शामिल







मुजफ्फरनगर।समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित मीटिंग में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व पूर्व मंत्री उमा किरण सपा नेता साजिद हसन, जिया चौधरी,रामनिवास पाल,डॉ इसरार अल्वी के समक्ष आज भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष ग्राम कासमपुर मोरना  बिजेंद्र सिंह बंजारा  अपनी कमेटी के अनेक साथियों के साथ भाजपा को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

 सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने भाजपा छोड़कर सपा में आए विजेंद्र सिंह बंजारा व उनके कई साथी कार्यकर्ता राजकुमार,रवि कुमार,कंवरपाल बंजारा,डॉ कर्मपाल,राहुल बंजारा को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि योगी सरकार में यूपी के हालात खराब है। गुंडागर्दी व बढ़ते अपराध ने दहशत का माहौल पैदा कर रखा है। किसानों पर केंद्र व यूपी  सरकार के इशारे पर हमले करके उनकी हत्या की जा रही है। व्यापारियों के साथ योगी की पुलिस लूटपाट करके हत्या कर रही है। यूपी को अब केवल समाजवादी पार्टी सरकार की जरूरत है इसी से प्रभावित होकर अन्य पार्टियों के नेता कार्यकर्ता सपा में शामिल हो रहे हैं। भाजपा के बूथ अध्यक्ष पद को छोड़कर सपा में आये विजेंद्र सिंह बंजारा ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की दुर्दशा महंगाई, बेरोजगारी से आहत जनता को जवाब देना मुश्किल हो रहा था इसलिए सबको सम्मान देने वाली समाजवादी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश का भला अब सिर्फ अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने से ही होगा।

इस दौरान मुख्यरूप से पूर्व मंत्री उमा किरण, सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता अरशद आबिद समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी समाजवादी लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अली सपा नेता रामनिवास पाल हरेंद्र पाल सलमान त्यागी रणवीर गुर्जर नवेद रंगरेज फैसल राणा हुसैन सादपुर सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति