जश्न-ए-सर सैयद पर आयोजित सर सैयद अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी, लेखन और भाषण प्रतियोगिता

 



उर्दू विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, प्रेमचंद संगोष्ठी हॉल, सर सैयद अहमद खान के जन्मदिन के अवसर पर, 17 अक्टूबर, उर्दू विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, सर सैयद यूजी और पीजी में लिखित और बोली जाने वाली प्रतियोगिताएँ आज 17 अक्टूबर 2021 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सर सैयद एजुकेशनल सोसाइटी और इंटरनेशनल यंग उर्दू स्कॉलर्स एसोसिएशन के संयुक्त रूप तत्त्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों के छात्रों/छात्राओं ने भाग लिया। अफशा खानम को प्रथम पुरस्कार पी.जी स्तर पर लेखन प्रतियोगिता में उर्दू विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय । इकरा परवीन को दिव्तीय पुरस्कार (ईस्माईल पी.जी कालेज मेरठ ) । इल्मा मलक को भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार (चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय)। हुमा सैफी को दिव्तीय पुरस्कार (ईस्माईल पी.जी कालेज मेरठ) । जबकि यू.जी स्तर पर लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मौं साईम को (इस्लामिया डिग्री कॉलेज देवबंद को) , दिव्तीय पुरस्कार हिंदी विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के  निकुंज कुमार को और तृतीय पुरस्कार इस्माइल डिग्री कॉलेज की नुज़हत को और भाषण प्रतियोगिता में रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की लज़ीना नक़वी को प्रथम को और इस्लामिया डिग्री कॉलेज देवबंद के मौ साईम को दिव्तीय पुरस्कार तथा मुस्लिम डिग्री कॉलेज बुलन्दशहर की मोनिसा को तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। डॉ यूनुस गाजी, मुफ्ती रिजवान कासमी, श्री भारत भूषण शर्मा, श्री बदर हसन, श्री अफाक अहमद खान, श्री जीशान खान ने न्यायाधीशों के कर्तव्यों का पालन किया। हाजी इमरान सिद्दीकी (प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता) और डॉ अरशद इकबाल ने कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी ऑनलाइन आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रो. अख्तर अल-वासे, कुलपति, मौलाना आजाद विश्वविद्यालय, जोधपुर के पूर्व थे। आरिफ नकवी, जर्मनी, प्रो यूसुफ अमीर, शेख- उल-जामिया अजहर विश्वविद्यालय, मिस्र और विशिष्ट अतिथि प्रो. सगीर अब्राहिम , उर्दू विभाग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय रहे। मुख्य भाषण प्रो. शफी क़दवई (जन कार्य विभाग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) द्वारा दिया गया था। प्रो. असलम जमशेद पुरी द्वारा परिचयात्मक टिप्पणी की और  मुहम्मद काज़िम, दिल्ली विश्वविद्यालय, डॉ. शहाब ज़फ़र आजमी, पटना विश्वविद्यालय, डॉ. शादाब अलीम, निदेशक डॉ. आसिफ अली द्वारा स्वागत भाषण और डॉ. इरशाद सियानवी। पहली तकनीकी बैठक (ऑनलाइन) दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रोफेसर गुलाम रब्बानी, ढाका विश्वविद्यालय, बांग्लादेश, प्रो शाहपर रसूल, जामिया मिलिया व कल 4:30 बजे प्रेमचंद सेमिनार हाल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। 

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार