हर एंड नाउ ने संवारा मुस्कान का जीवन, बनीं कारोबारी
बुलंदशहर। खुर्जा की रहने वाली 21 वर्षीय मुस्कान सक्सेना अपने काम के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रही हैं। अभी वे बीए के सैकण्ड ईयर में हैं। साथ ही वे आईटीआई बुलंदशहर से कॉस्मेटोलोजी में डिप्लोमा भी कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि 2021 में ये भारत की महत्वाकांक्षी एवं मौजूदा महिला उद्यमियों को समर्थन देने वाले प्रोजेक्ट हर एण्ड नाउ एंटरप्रेन्युरशिप सपोर्ट प्रोग्राम के उत्तर प्रदेश कोहोर्ट का हिस्सा थीं, जिसने उन्हें अपने कारोबार को व्यवस्थित तरीके से विकसित करने में सक्षम बनाया।
प्रोजेक्ट हर एण्ड नाउ-एम्पावरिंग वुमेन एंटरेप्रेन्युर्स का संचालन जीआईजेड द्वारा जर्मन फेडरल मिनिस्ट्री फॉर इकोनोमिक को-ऑपरेशन एण्ड डेवलपमेन्ट की ओर से तथा भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के साथ साझेदारी में किया जाता है। बुलंदशहर एवं उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में हर एण्ड नाउ प्रोजेक्ट का संचालन एम्पावर फाउन्डेशन के साथ साझेदारी में किया जा रहा है। गौरतलब है कि मुस्कान एक मध्यमवर्गीय संयुक्त परिवार से हैं, जहां उनके दो बड़े भाई प्राइवेट कंपनियों में काम कर रहे हैं। बचपन से ही मुस्कान का झुकाव ब्यूटी एवं मेकअप की तरफ था, अपने इसी जुनून को पूरा करने के लिए वे साल 2017 में दिल्ली आ गईं। जहां उन्होंने पेशेवर प्रशिक्षण लिया और एक ब्यूटी पार्लर में इंटर्न की तरह काम भी किया। इस पार्लर में दो साल तक इंटर्नशिप करने के बाद वे किसी कारणवश अपने घर बुलंदशहर लौट आईं। तब तक वह अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर चुकी थी और घर से ही अपना खुद का उद्यम शुरू करने की योजना बना रही थी। आज दिव्या ब्यूटी पार्लर स्थानीय पार्लरों में से सबसे अलग है, जो महिलाओं को उच्च गुणवत्ता की ब्यूटी सर्विसेज जैसे थ्रेडिंग, हेयर स्पा, स्किन ट्रीटमेन्ट, फेशियल, ब्राइडल मेकअप आदि उपलब्ध कराता है। यहां सिर्फ नैचुरल और ओर्गेनिक प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में यह पार्लर उपभोक्ताओं में बहुत लोकप्रिय हो चुका है। इसके अलावा मुस्कान डायट, डायट चार्ट और क्लाइंट त्वचा एवं बालों के अनुसार घरेलु नुस्खों के बारे में भी बताती हैं।