जनसुनवाई कर किया महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण

 



-राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने की अधिकारियों के साथ बैठक 

मेरठ। उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश सुषमा सिंह ने सर्किट हाऊस में अधिकारियों के साथ बैठक की। महिला जनसुनवाई कर महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराया। 

उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें तथा महिला उत्पीड़न के मामलों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए उसका गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराए। महिला जनसुनवाई के दौरान उन्होंने उपस्थित पांच महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराते हुए उनको स्वावलंबी बनाने के लिए रोजगार भी उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश सुषमा सिंह ने कहा कि महिलाएं समस्याओ से घबराएं नहीं, उनका मुकाबला निड़रता के साथ करें। आयोग हर कदम पर उनके साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि राज्य महिला आयोग के व्हाट्स ऐप नंबर 06306511708 पर महिलाएं अपनी शिकायत भेजकर उसका निस्तारण करा सकती है। उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने कहा कि महिला हैल्पडेस्क और वन स्टाप सेन्टर को ओर ज्यादा क्रियाशील और प्रभावी बनाया जाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्वों का निवर्हन ठीक प्रकार से करें तथा विभागीय नियमावली का ठीक प्रकार से अध्ययन करें। उन्होंने रानी लक्ष्मी बाई सम्मान कोष के लंबित मामलों पर चर्चा करते हुये आवश्यक दिशा.निर्देश दिये। उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने महिला जनसुनवाई के दौरान एक विधवा महिला जिसके पति का स्वर्गवास कोरोना महामारी के कारण हो गया था, उसके बच्चों की पढ़ाई आदि के लिए उनको मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित करने व महिला की विधवा पेंशन बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी, डीआईसी मैनेजर उद्योग दिनेश आर्य, जिला समन्वयक नेहा त्यागी, वन स्टाप सेन्टर की आरती सहित पुलिस व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति