शहीदों के बलिदान के कारण शान से लहराता है तिरंगा: कर्नल साहनी

 


-कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप-254 में कैडेट्स को पढ़ाया गया विजेताओं का पाठ

मेरठ। 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप-254 में सर्वप्रथम सैन्य इतिहास की कक्षा में भारत-पाक युद्ध का इतिहास व उसके वीरों और उनके युद्ध कौशल की चर्चा की गई, इसके साथ ही परमवीर चक्र विजेताओं का इतिहास पढ़ाया गया। 

कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज साहनी के निरीक्षण में पॉइंट 22 राइफल से एनसीसी कैडेट्स को फायरिंग का अभ्यास कराया गया, इसके अतिरिक्त कैंप में फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट, व्यक्तित्व विकास, लीडरशिप, मानचित्र अध्ययन आदि विषयों का प्रशिक्षण कराया गया। कैंप के अंतिम दिन एनसीसी कैडेट्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रस्साकशी, क्विज प्रतियोगिता, ड्रिल प्रतियोगिता, फायरिंग प्रतियोगिता आदि कराई गई। कैंप के समापन के क्रम में कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज साहनी ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने व उच्च आदर्शों का पालन करने हेतु एक अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया, साथ ही कैंप में सीखी हुई शारीरिक क्षमता एवं अनुशासन को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। अपने सभी सहपाठियों को भी एक अनुशासित जीवन जीने के लिए कहा, इसके साथ ही कर्नल पंकज साहनी ने एनसीसी कैडेट्स को आत्मविश्वास, मनोबल एवं दृढ़ता के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कैंप में एडम ऑफिसर में मेजर मीनू तोमर, लेफ्टिनेंट बबीता राणा, लेफ्टिनेंट सविता चौधरी, लेफ्टिनेंट अंबिका देवी, लेफ्टिनेंट वंदना सिंह, लेफ्टिनेंट मैगडेलीन ईमान वेल, लेफ्टिनेंट ललिता, सूबेदार मेजर हाकम सिंह, सूबेदार मेजर हरदीप सिंह, सीनियर जीसीआई संध्या सिंह, सीनियर जीसीआई सीमा आदि का मुख्य रुप से सहयोग रहा।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार