बारिश ने बर्बाद कर किसानों की फसल, डीएम ने दिया आश्वासन

 


मेरठ। भारतीय किसान यूनियन का धरना लगातार 156वें दिन सिवाया टोल प्लाजा पर जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन की टीम द्वारा असमय हुई भारी बारिश से जिले में बर्बाद हुई फसलों का निरिक्षण किया। किसानों के हुए नुकसान को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने बताया कि इस बारीश से मेरठ जिले के खेतों में खड़ी धान, कटी हुई धान व कुछ जगह आलू की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है, इसके लिए भाकियू मेरठ का एक निरिक्षण दल जिसमें मनोज त्यागी, विनीत सांगवान, मिन्टू दौरालिया, सुशील पटेल, सतवीर जंगेठी, गजेन्द्र दबथुआ द्वारा तहसील सरधना के अनेकों खेतों का निरिक्षण किया गया। पीड़ित किसानों से नुकसान के विषय में बातचीत की। तमाम किसानों से बातचीत के उपरांत जिलाधिकारी को संबंधित नुकसान के विषय में अवगत कराकर तत्काल प्रभाव से जिले के तमाम प्रभावित किसानों की बर्बाद फसलों के नुकसान का मुल्यांकन कर उचित मुआवजे की मांग की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसील के एसडीएम को प्रभावित किसानों की फसल नुकसान का निरीक्षण के लिए भेजने का आश्वासन दिया।

Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह