पूरी दुनिया में आज पैरामेडिकल, फार्मेसिस्ट एवं योगा पाठ्यक्रमों की धूम: डा. सुधीर गिरि

 

-वेंक्टेश्वरा में हुआ स्कूल ऑफ पैरामेडिकल, स्कूल ऑफ फार्मेसी एवं स्कूल ऑफ योगा व नैच्युरोपेथी की ओर से नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम दीक्षारम्भ-2021 का आगाज







मेरठ। दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में सोमवार को स्कूल ऑफ पैरामेडिकल, स्कूल ऑफ फार्मेसी एवं स्कूल ऑफ योगा व नैच्युरोपेथी की ओर से सत्र-2021 में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम दीक्षारम्भ-2021 का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान प्रबन्धन एवं प्रशासन ने नवॉन्तुक छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें अपने आपको अन्तर्राष्ट्रीय चिकित्सीय डिमान्ड के अनुरूप तैयार करने की शपथ दिलाते हुए देश सेवा में जुडने का आवहृान किया। 

इस अवसर पर पुराने छात्र-छात्राओं ने शानदार सॉस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समारोह में धमाल मचा दिया। समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को नए सुनहरे भविष्य की शुभकामनाए दी। उनसे अपना शत्-प्रतिशत देने को कहा। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय चिकित्सीय डिमाण्ड के अनुरूप अपने आपको अपग्रेड करने की भी अपील की। वैक्टेश्वरा संस्थान के टैगौर भवन में आयोजित दीक्षारम्भ-2021 कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती, निदेशक विम्स बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रभात श्रीवास्तव आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने कहा कि मेडिकल एवं स्वास्थ्य सेवाओं में असीमित रोजगार हैं, जिसमें डिजीटल इण्डिया, मेक इन इण्डिया जैसी योजनाओं द्वारा युवाओं के लिए ढेरों रोजगार की सम्भावनाए निहित है। वैक्टेश्वरा समूह पिछले एक दशक में पैरामेडिकल फार्मेसी एवं योगा व नैच्युरोपेथी नर्सिंग आदि के विभिन्न क्षेत्रों में हजारों स्किल्ड प्रोफेशनल्स तैयार कर चुका है। ये बडे गौरव की बात है कि संस्थान के युवा आज देश एवं दुनिया के विभिन्न औद्यौगिक इकाइयों में शीर्ष पदों पर काबिज है, लेकिन बदलते परिवेश में हमें युवाओं को नयी शिक्षा नीति के अनुरूप राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय जरूरतों के हिसाब से प्रशिक्षित करना होगा ताकि, ये युवा राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय मन्चों पर अपनी प्रभावी उपस्थित दर्ज कर सके। 

दीक्षारम्भ कार्यक्रम को कुलपति डा. पीके भारती, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे, संयुक्त कुलसचिव डा. राजेश सिंह, निदेशक डा. प्रभात श्रीवास्तव, डिप्टी डीन रीना जोशी, श्रद्धा पाण्डे, डा. बीवी वोरा, डा. बीएस त्यागी, अरूण कुमार गोस्वामी, अश्रिता दुबे, डा. वर्षा यादव आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर निदेशक एडमिशन अलका सिंह, सीएफओ विकास भाटिया, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, डा. सुन्दर सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, योगेश बरसिलिया, स्वाति, लक्ष्मी, रितु, तनु, रवि, गौरव, रेशमा दिनेशन, प्रियंका चौधरी, विश्वास त्यागी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवाकांत, आदित्य, अश्रिता दुबे एवं श्रद्धा पाण्डे ने किया।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार