याद किया गया किसान मसीहा को
मुजफ्फरनगर में किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के 86वे जन्मदिन उनकी समाधि 'न्याय भूमि' पर आज यज्ञ हवन का आयोजन किया गया जिसमें सुरेंद्र टिकट यजमान के रूप में बैठे ।इस अवसर पर खतौली शुगर मिल के जीएम डा०अशोक कुमार, संघर्ष के प्रतीक मास्टर विजय सिंह, किसान चिंतक एवं समाज सेवी कमल मित्तल, भाकियू के कर्मठ नेता राजू अहलावत , राजीव बालियान ,सोमपाल बालियान भोरा कला ओमपाल बालियान आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।