मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जा रहा जागरूक

 



मेरठ, 13 अक्टूबर 2021। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न जगह कार्यक्रम आयोजित किये गए। यह कार्यक्रम इस्माइल डिग्री कॉलेज, मलिन बस्ती शास्त्रीनगर व इस्माइल गर्ल्स इंटर कॉलेज, एल ब्लॉक व वन स्टॉप सेंटर मेरठ, माछरा ब्लॉक में आयोजित हुए, जिसमें महिलाओं व युवतियों को मिलने वाले उनके अधिकार व स्वास्थ्य के प्रति  जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी खुशबू शर्मा, जिला समन्वयक नेहा त्यागी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तीकरण स्वावलम्बन, महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिति को बेहतर करने,कन्या भ्रूण हत्या व बाल विवाह को समाप्त करने, जिले में समान लिंगानुपात स्थापित करने,बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज एवं आमजन में सकारात्मक सोच विकसित करने व उनके उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखने की उद्देश्यों की प्राप्ति व अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य क्या है आदि के बारे में बताया गया।

इसी के साथ ही मिशन शक्ति फेज 3 के अंतर्गत समस्त स्कीम की जानकारी भी दी गई। महिलाओं को सुमंगला योजना, समस्त हेल्पलाइन नंबर, वन स्टॉप सेंटर, बाल सेवा योजना आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रमों में इस्माइल डिग्री कॉलेज से डॉ. अंजू व डॉ. ज्योत्सना,महानगर उपाध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव,इस्माइल गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मृदुला व डॉ. अनुपम निधि, डॉ वंदना सिंह,वन स्टॉप सेंटर की आरती, सेंटर मैनेजर एएसआई संदीपा ,महिला कल्याण अधिकारी खुशबू शर्मा,जिला समन्वयक नेहा त्यागी आदि का विशेष योगदान रहा।

  जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित पटेल ने बताया राज्य सरकार की ओर से मेरठ समेत पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति फेज-3 के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मकसद महिलाओं को उनको मिलने वाले अधिकार व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर जागरूक करना है। अब तक चले अभियान को काफी सफलता मिली है। महिलाओं व युवतियों में काफी जागरूकता आयी है। स्कूल-कालेज में भी अभियान चलाया जा रहा है।

Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार